बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक महिला के अधजले शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान परमेश्वरी निवासी खियेरां के रूप में हुई है.
प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मृतका ने अपनी जाति छुपाकर गंगाशहर निवासी लालचंद से प्रेम विवाह किया था. मृतका पहले से ही शादीशुदा थी, लेकिन इसने लालचंद से वह बात छिपाई थी. परमेश्वरी से विवाह के बाद जब लालचंद को इन दोनों बातों की जानकारी हुई तो उसका मृतका से झगड़ा होने लग गया और इस दौरान उसने मृतका के संबंध खत्म करने की बात कही. जिसके बाद मृतका ने उससे 3 लाख रुपए और एक मकान की मांग की. इसी बीच आरोपी लालचंद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात करने की साजिश रची.