बीकानेर.जिले में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे (Black flags to Govind Singh Dotasra in Bikaner) दिखाए. डोटासरा सोमवार को बीकानेर शहर कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने आए थे. वे श्रीगंगानगर रोड स्थित शगुन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. भाजयुमो कार्यकर्ता रीट पेपर लीक मामले और महराणा प्रताप पर डोटासरा की टिप्पणी का विरोध जता रहे थे.
बता दें, डोटासरा को कार्यक्रम स्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष वेद व्यास की अगुवाई में काले झंडे दिखाए. इस दौरान शहर भाजपा उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सड़क पर दो गाड़ी को रोककर कार्यकर्ताओं ने मुक्के मारे और रीट का पेपर कहां मिलेगा नाथी तेरे बाड़े में के नारे भी लगाए.
गोविंद सिंह डोटासरा को दिखाए काले झंडे पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2022 : रीट पेपर लीक मामले के साथ कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी भाजपा
हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बावजूद भी पुलिस को गच्चा देकर कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. इस दौरान काफी देर तक डोटासरा की गाड़ी को रोके रखा.
उदयपुर में भी विरोध...
श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की ओर से प्रदेश स्तर पर जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. उदयपुर में भी जिला कलक्ट्री पर सेना के कार्यकताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही उन्हें सावर्जिनक रूप से माफी मांगने की चेतावनी भी दी. इस मौके पर सेना जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रताप के ऊपर टिप्पणी करना अशोभनीय है. ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान सेना की चेतावनी दी कि अगर समय रहते माफी नही मांगी और पार्टी ने उन्हें पदमुक्त नहीं किया तो बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.