बीकानेर. जिला मुख्यालय पर निजी बिजली कंपनी बीकेईएसएल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही मीटर भी जलाए.
बिजली कंपनी के विरोध में प्रदर्शन इस दौरान मोहन सुराणा ने आरोप लगाया कि बिजली कम्पनी जो मीटर लगा रही है, वह 27 डिग्री तापमान में तेज चल जाते है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विद्युत निगम को लेकर जो करार किया था, वह अच्छे के लिए किया था. लेकिन, अब ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला हैं. भाजपा नेता श्याम हाडलां ने कहा कि कम्पनी अब तानाशाही कर रही है. कभी भी किसी समय मीटर चेक करने के बहाने लोगों के घर में कर्मचारी आ जाते हैं जो कि गलत है.
पढ़ेंः बीकानेरः मौसम ने ली करवट, बारिश से फिर बढ़ी ठंड
गौरतलब है कि दो साल पहले भाजपा सरकार ने निजी बिजली कम्पनी को 20 साल के लिए बीकानेर शहर में रखरखाव और संचालन के लिए एमओयू किया था.तब कल्ला ने इसका विरोध किया था अब कल्ला मंत्री है और भाजपा विपक्ष में है.ऐसे में अब भाजपा कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध करने के बहाने कांग्रेस को घेर रही है.बता दें कि चार दिन पहले एक कांग्रेस समर्थित पार्षद और कम्पनी के बीच हुए विवाद में पार्षद पर कम्पनी ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया था. पार्षद को कोर्ट ने जेल भेज दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने भी कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 15 जनवरी को आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है.