बीकानेर.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को एक दिन के दौरे पर बीकानेर (Dotasra Bikaner Visit) पहुंचे. श्रीगंगानगर रोड स्थित शगुन पैलेस में आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के समापन में शिरकत करने के लिए बीकानेर आए डोटासरा का बीकानेर पहुंचने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. इसके बाद डोटासरा कांग्रेस के सम्मेलन में पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सम्मेलन के बाद डोटासरा ने रीट परीक्षा, किसान आंदोलन और यूपी और पंजाब के चुनाव को लेकर अपनी बात कही और इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला (PCC Chief Dotasra Targets BJP) बोला. डोटासरा ने कहा कि पहले भाजपा को अपने शासनकाल में आउट हुए पेपरों के प्रकरण की जांच करवानी चाहिए और उनका परिणाम आम जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में SOG बेहतर जांच कर रही है, जब तक जांच का परिणाम नहीं आ जाता भाजपा को किसी तरह का आरोप नहीं लगाने चाहिए.
PCC चीफ ने भाजपा को बताया चन्दा चोर पार्टी यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election : 'मिशन 2023' की तैयारीयों में जुटे डोटासरा, 30 मार्च तक प्रशिक्षण शिविरों का करेंगे दौरा...
डोटासरा ने कहा कि सरकार ने इस मामले में लेवल 2 की परीक्षा को रद्द किया है और भाजपा ने इसको लेकर पूरे प्रदेश में माहौल खराब किया था. इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने से कुछ नहीं होता हमने भी मोदी जी पर राफेल को लेकर आरोप लगाए हैं तो क्या उन्होंने उनको हटा दिया.
यह भी पढ़ें- Dotasra on BJP Demonstration : 20 लाख में से 100 परीक्षार्थी भी शामिल नहीं हुए, फ्लॉप शो रहा भाजपा का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि राठौड़ (Dotasra on Rajendra rathore) भी किसी मामले में कहीं जाकर आए हैं. लेकिन जब आप कोर्ट ने बरी कर दिया है तो हम कोई बात नहीं करते हैं. इस दौरान राम मंदिर के चंदे को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राजस्थान से 400 करोड़ का चंदा एकत्र किया गया, लेकिन यह 'चंदा चोर' पार्टी है और 100 करोड़ राम मंदिर में दिया और 300 करोड़ से भाजपा के जिला कार्यालय बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के निर्माण में पैसा कहां से आ रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. इन्हें कोई मोदी चेक काट कर नहीं दे रहे हैं.