बीकानेर. नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 80 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. एक ही सूची में सभी प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पार्टी ने उम्मीदवारों तक भी संदेश पहुंचा दिया है. घोषित सूची में महापौर की दावेदार समझी जा रही महिला नेताओं को भी मौका दिया गया है. वहीं सूची में करीब 6 से ज्यादा वर्तमान पार्षदों को फिर से मौका दिया गया है. जबकि बाकी पुराने पार्षदों की टिकट काट दी गई है.
बता दें कि टिकट वितरण के लिए प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात को भी ताक पर रख दिया गया है. जिसके बाद जिताऊ के आधार पर कुछ प्रत्याशियों को अन्य वार्डों में भी मौका दिया गया है. वहीं सामान्य श्रेणी के वार्ड में भी ओबीसी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
ये पढे़ंःबसपा छोड़ कांग्रेस में आए सभी विधायकों को सत्ता और संगठन में मिलेगा पूरा सम्मान : अविनाश पांडे
वहीं भाजपा की ओर से जारी सूची में पूरी तरह से संतुलन बनाने की बात कह रही है. लेकिन बावजूद इसके पार्टी के बड़े नेताओं को टिकट वितरण से असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. पार्टी के बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने के निर्णय में भी जारी सूची में कुछ अपवाद देखने को मिले हैं.
शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के रिश्तेदार और पूर्व पार्षद अरविंद किशोर को फिर से मौका दिया गया है. वहीं आईटी सेल के अविनाश जोशी के रिश्तेदार नरेश जोशी को दूसरे वार्ड से टिकट दिया गया है. इसके अलावा अर्जुन मेघवाल के करीबी माने जाने वाले गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधू को भी टिकट दिया गया है. वहीं निवर्तमान महापौर नारायण चौपड़ा की पुत्रवधू को टिकट नहीं दिया गया है.
ये पढे़ंःप्रभारी मंत्री और स्थानीय नेता ही जिला स्तर पर तय करेंगे वार्डों के टिकट: सचिन पायलट