राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो दिन के दौरे पर आज बीकानेर आएंगे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया - बीकानेर की खबर

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया आज मंगलवार से दो दिन के बीकानेर दौरे पर रहेंगे. पूनिया आज 19 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और बुधवार को बीकानेर से वापिस रवाना होंगे.

satish poonia bikaner visit
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Oct 19, 2021, 6:00 AM IST

बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज बीकानेर आएंगे. पूनिया मंगलवार और बुधवार दो दिन बीकानेर के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूनिया मंगलवार शाम 5:30 बजे बीकानेर पहुंचेंग और 6:00 बजे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इसके बाद शाम 7.30 बजे पूनिया बीकानेर के प्राचीन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे. इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूनिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा.

पढ़ें :वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव में प्रचार की कमान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को, स्टार प्रचारकों में गिरिजा व्यास का नाम नहीं

इसके बाद पूनिया बीकानेर से देशनोक स्थित करणी माता मंदिर जाएंगे, जहां करणी माता के दर्शन करेंगे. उसके बाद नोखा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. नोखा में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पूनिया वापिस बीकानेर लौटेंगे. पूनिया रात्रि को बीकानेर में ही विश्राम करेंगे और बुधवार को बीकानेर में प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संगठन गतिविधियों को लेकर बैठक करेंगे और उसके बाद बीकानेर से तारानगर के लिए रवाना होंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के दौरे को लेकर बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं स्वागत और अभिनंदन की तैयारियों को लेकर चर्चा की और अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारियों को शहर अध्यक्ष ने अलग-अलग जिम्मेदारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details