राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कांग्रेस को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शिरकत करने गुरुवार को बीकानेर आए. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.

Rahul gandhi, Ashok gehlot, भाजपा विधायक मदन दिलावर
Madan Dilawar made indecent remarks on Congress

By

Published : Jan 23, 2020, 5:29 PM IST

बीकानेर.प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और कोटा के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर गुरुवार को एक दिन के दौरे पर बीकानेर में रहे. इस दौरान मदन दिलावर ने नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर आयोजित जागरूकता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की.

भाजपा विधायक मदन दिलावर की कांग्रेस पर अशोभनीय टिप्पणी

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन दिलावर ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध पर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. विधायक दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली.

पढ़ेंःमुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

दिलावर ने क हा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक ने भी पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आने वाले नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेसी ना तो राष्ट्रपिता की सुन रहे हैं और ना ही इंदिरा गांधी की.

विधायक ने कहा कि बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ के बाद राहुल गांधी ने बयान दिया था कि सोनिया गांधी को रात भर नींद नहीं आई जबकि कश्मीर में अब तक हजारों सैनिक शहीद हुए हैं लेकिन कभी एक भी दिन सोनिया गांधी ने शोक नहीं जताया. जब आंतकी, देशद्रोहियों की मौत होती है तो इनको रोना आता है.

पढ़ेंःExclusive : सचिन पायलट ने कहा- समय बदल रहा है, अब युवाओं को थमानी चाहिए देश की बागडोर

उन्होंने CAA को नागरिकता देने वाला एक्ट बताते हुए कहा कि यह नागरिकता देने वाला एक्ट है न कि नागरिकता छीनने वाला. इससे पहले दिलावर ने शहर भाजपा के निर्माणाधीन नए भवन का भी अवलोकन किया. प्रेस वार्ता में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत भाजपा नेता गुमान सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details