राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः फायरिंग और बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा नेता मिले SP से...की ये मांग - बीकानेर लेटेस्ट न्यूज

बीकानेर में बढ़ते अपराधों और शहर भाजपा महामंत्री के परिवारजनों के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने एसपी से मुलाकात की और बढ़ती घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई.

bikaner news, bikaner hindi news
अपराधों को लेकर भाजपा नेता मिले एसपी से

By

Published : Oct 21, 2020, 7:00 AM IST

बीकानेर. मंगलवार को भाजपा नेता मोहन सुराणा के परिवार जनों की घर पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक पहलाद सिंह से मुलाकात की. साथ ही बढ़ते अपराधों और फायरिंग की घटनाओं को लेकर आमजन में हुई दहशत को लेकर एसपी से मुलाकात की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

अपराधों को लेकर भाजपा नेता मिले एसपी से

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े शहर में अपराधी घटनाएं हो रही है और पिछले 6 महीनों में लूट और मारपीट फायरिंग की जितनी घटनाएं हुई है उतनी पिछले 30 सालों में नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के परिवारजनों के घर पर हुई फायरिंग के बाद भी अपराधी फोन पर धमकी दे रहे हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस का डर अपराधियों में नहीं है.

पढ़ेंःबीकानेर में बेखौफ बदमाश, 20 घंटे में दूसरी बार फायरिंग

मंगलवार को बीकानेर में शहर महामंत्री भाजपा मोहन सुराणा के भतीजे किन्नर फायरिंग हुई तो वहीं दोपहर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर भी के घर भी संदिग्ध लोगों ने घुसने का प्रयास किया और इस दौरान उनके सुरक्षा गार्ड के साथ उनकी बोलचाल हुई. वहीं देर शाम बीकानेर के प्रमुख व्यवसायी जुगल राठी की कार पर भी अज्ञात लोगों ने फायरिंग की हालांकि उस वक्त राठी कार में नहीं थे. एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद जहां लोगों में आक्रोश है तो वहीं पुलिस के लिए भी इन आरोपियों को पकड़ना एक चुनौती बन गया है. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details