बीकानेर. मंगलवार को भाजपा नेता मोहन सुराणा के परिवार जनों की घर पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक पहलाद सिंह से मुलाकात की. साथ ही बढ़ते अपराधों और फायरिंग की घटनाओं को लेकर आमजन में हुई दहशत को लेकर एसपी से मुलाकात की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े शहर में अपराधी घटनाएं हो रही है और पिछले 6 महीनों में लूट और मारपीट फायरिंग की जितनी घटनाएं हुई है उतनी पिछले 30 सालों में नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के परिवारजनों के घर पर हुई फायरिंग के बाद भी अपराधी फोन पर धमकी दे रहे हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस का डर अपराधियों में नहीं है.