राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरएएस नियुक्ति बना डोटासरा के जी का जंजाल, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने फिर उठाए सवाल - Surendra Singh Shekhawat

आरएएस भर्ती-2018 में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के परिवार जनों के सलेक्शन को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीकानेर ने भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर फिर से इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए.

भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 23, 2021, 7:32 PM IST

बीकानेर.आरएएस भर्ती परीक्षा-2018 में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के परिवारजनों के सेलेक्शन के मामले को लेकर भाजपा पूरी तरह से हमलावर हो गई है. भाजपा भर्त प्रक्रिया को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.

इस मामले को बीकानेर से भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. भाजपा नेता शेखावत ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर सवाल खड़े किए थे और साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की. इस दौरान शेखावत ने कहा कि साक्षात्कार की पूरी प्रक्रिया की न्यायिक जांच होनी चाहिए और अगर सक्षम स्तर से इसकी जांच नहीं होती है तो वह न्यायालय की शरण लेंगे.

पढ़ें:RAS- 2018 टॉप करने वाली मुक्ता राव को इंटरव्यू में मिले 77 अंक...तो फिर 47.4% लाने वाले डोटासरा के रिश्तेदारों को कैसे मिले 80-80 नंबर?

शेखावत ने सीकर के एक निजी कोचिंग सेंटर पर सवाल उठाते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा के परिवार से उसके संबंधों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद हुई भर्तियों में इस कोचिंग सेंटर से चयनित विद्यार्थियों के अनुपात पर सवाल खड़े करता है. इस दौरान शेखावत ने शिक्षा विभाग में तबादलों में प्रतिबंध के बावजूद सीकर के निवासियों और निजी कोचिंग सेंटर से चयनित कर्मचारियों के नियम विरुद्ध तबादलों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के पुत्र और उनके ससुराल पक्ष के लोगों का आरकेएस में सलेक्शन होने को लेकर बीकानेर से भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे पहले सवाल खड़े किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details