बीकानेर.टिकट की घोषणा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि उन्होंने 5 साल में विकास के खूब काम किए हैं. उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और पूरा देश मोदी की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीकानेर की जनता पर पूरा भरोसा है.
भाटी के विरोध के बावजूद टिकट लेने में कामयाब रहे अर्जुन मेघवाल...कही ये बड़ी बात - अर्जुन राम मेघवाल
केंद्र सरकार में जल संसाधन राज्यमंत्री और बीकानेर से दो बार सांसद रहे अर्जुनराम मेघवाल को तीसरी बार पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अर्जुनराम की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ उनको होली की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
गौरतलब है कि अर्जुन राम मेघवाल को लेकर पार्टी में विवाद भी रहा है. विधायक रहे देवीसिंह भाटी ने मेघवाल को टिकट देने का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया. इस दौरान पार्टी में ही उनके विरोध को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि वह राम मनोहर लोहिया, दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हैं. साथ ही सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी नकारात्मक राजनीति नहीं की है और राजनीति में लंबा करने के लिए सकारात्मक रास्ता ही अपनाना चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में एलिवेटेड रोड का मुद्दा हल नहीं होना और राजस्थानी भाषा को मान्यता नही दिला पाना उनका अधूरा काम है और अगले कार्यकाल में वो उनकी प्राथमिकता में रहेगा.