बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस (Bikaner Foundation Day) के मौके पर जिले में सोमवार को भाजपा की पुरानी शहर मंडल की ओर से पतंग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतिष्ठित नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा नेता मर्यादाओं को भूल गए और सार्वजनिक रूप से झगड़े पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं बात गाली-गलौज तक जा पहुंची.
दरअसल, बताया जा रहा है कि पुराना शहर मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अरविंद किशोर आचार्य को सूचना नहीं दी गई थी. इसके बाद भी अरविंद किशोर मौके पर पहुंचे और जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के सामने अपना रोष प्रकट किया. हालांकि, इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने मौजूद मंडल अध्यक्ष को सभी को सूचना देने की बात कही और व्यक्तिगत रूप से किसी से भी इस तरह से भेदभाव नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन इस दौरान भाजपा पार्षद अरविंद किशोर आचार्य आक्रोशित हो गए और गाली गलौज तक की. साथ ही वितरण के लिए लाई गई पतंगों को भी पैर मारते हुए किनारे कर दिया.
बीकानेर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भिड़े भाजपा नेता पढ़ें- भाजपा आवासीय प्रशिक्षण शिविर से राजे समर्थक यह नेता रहे दूर, क्या भाजपा में सब कुछ चल रहा है सही ?
इस दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद किशोर का विरोध भी जताया. भाजपा नेता गोकुल जोशी ने अरविंद किशोर से समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं सुने. अरविंद किशोर की ओर से गाली-गलौज करने पर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही. हालांकि जब अखिलेश प्रताप सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की बात से इंकार कर दिया.
वहीं, अरविंद किशोर आचार्य का कहना था कि मंडल अध्यक्ष की ओर से मंडल में आयोजित किसी भी कार्यक्रम की सूचना उन्हें नहीं दी जाती है और आज भी इस कार्यक्रम की उन्हें सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पार्षद हैं और ऐसे में मंडल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूचना उन्हें दी जानी चाहिए. दरअसल, पश्चिम विधानसभा में पुराना शहर मंडल की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था और 2023 के चुनावों से पहले इस तरह के आयोजन पार्टी की ओर से चुनावी तैयारियों के तहत देखे जा रहे हैं.