बीकानेर.पंचायती राज चुनावों को लेकर बीकानेर में भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और रायसिंहनगर से विधायक बलबीर लूथरा बीकानेर पहुंचे. उन्होंने देहात भाजपा कार्यालय में चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रक्रिया पर मंथन किया. इस दौरान भाजपा के संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी भी मौजूद रहे.
गुरुवार की बैठक में हुई चर्चा को भाजपा ने मीडिया से साझा नहीं किया. इस दौरान केवल चुनिंदा कार्यकर्ताओं को ही बैठक में रहने की इजाजत दी गई. बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात को लेकर निर्णय हुआ कि, किसी भी जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक के रिश्तेदार को टिकट नहीं दी जाएगी. वहीं किसी भी नेता को वार्ड बदलकर चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. देहात भाजपा के पंचायती राज चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी का कहना है कि बीकानेर में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. सभी पंचायत समिति में प्रधान के साथ ही जिला प्रमुख भी भाजपा का ही बनेगा.