राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू : बीकानेर में दूसरे दिन भी कौऔं की मौत, लूणकरणसर में भी मृत मिले तीन - बीकानेर कौवों की मौत

प्रदेश भर में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी कौवों की मौत का सिलसिला जारी रहा. रविवार को लूणकरणसर में तीन कौओं की मौत हो गई.

three crows died in Lunkaransar, bird flu in rajasthan
लूणकरणसर में मृत मिले तीन कौवे...

By

Published : Jan 3, 2021, 9:46 PM IST

बीकानेर.प्रदेश भर में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी कौवों की मौत का सिलसिला जारी रहा. शनिवार को जहां पांचू में 4 कौवों के मरने की बात सामने आई थी, वहीं रविवार को लूणकरणसर में तीन कौवों की मौत हो गई. उप वन संरक्षक बीएस जोरा ने बताया कि लुणकनसर में 3 पक्षियों के मरने की पुष्टि है. उनके सैंपल भोपाल स्थित लैब में भिजवाए जाएंगे.

पढ़ें:Bird Flu का कहर: कौवे के बाद अब कोयल में फैलने लगा संक्रमण... अलर्ट जारी

दिनभर व्यस्त रही टीमें

उप वन संरक्षक बीएफ छोरा ने बताया कि बीकानेर में जोड़बीड क्षेत्र में विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं. ऐसे में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जोड़बीड़ गजनेर और अन्य जगहों और तालाबों का अलग-अलग टीमों की ओर से दौरा किया गया. लेकिन, कहीं भी किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई. बीकानेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. छोरा ने बताया कि बीकानेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. अगर किसी को मृत पक्षी के बारे में सूचना मिले तो 0151-2527901 नंबर पर या फिर मोबाइल नंबर 8955045161 पर कॉल करके बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details