राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोहरा बना जानलेवा! बीकानेर में सड़क हादसे के दौरान 5 लोगों की मौत, 4 घायल - सड़क हादसे की खबर

जैसे-जैसे प्रदेश में ठंड अपना पांव पसार रही है. वैसै-वैसे हर दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं इन हादसों का मुख्य कारण कोहरा है. इस कड़ी में बीकानेर में शुक्रवार को एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

Truck and pickup clashed in bikaner, बीकानेर में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत
बीकानेर में कोहरा बना जानलेवा पांच की मौत

By

Published : Nov 29, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 2:13 PM IST

बीकानेर.जिले में दिन-प्रतिदिन कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है. इसी कड़ी में कोहरे के चलते बीते दिनों शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों जान चली गई थी. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के धीरेरा गांव के पास एनएच-62 पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

बीकानेर में सड़क हादसे के दौरान 5 की मौत 4 लोग घायल

यह भिड़ंत इतनी भयानक थी कि अभी तक इस हादसे में पांच लोगों की जान जा चुकी है. हादसे के दौरान नौ जने घायल हुए थे. सभी को एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम ट्रोमा सेंटर लाया गया. जहां उपचार के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः नागौर: सड़क दुर्घटना हादसा या साजिश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

वहीं चार घायलों का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल पिकअप में सवार थे, जो सड़क निर्माण मजदूर और कर्मचारी बताए जा रहे हैं. एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने बताया कि हादसे का कारण कोहरा था. ऐसे में मृतकों के नाम पिकअप ड्राइवर कैलाश, मोहित इंजीनियर, प्रकाश, देवीलाल और ईश्वर हैं. वहीं घायलों में यश, कुलदीप, बंशीलाल और अखिलेश शामिल हैं.

Last Updated : Nov 29, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details