बीकानेर.जिले में दिन-प्रतिदिन कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है. इसी कड़ी में कोहरे के चलते बीते दिनों शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों जान चली गई थी. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के धीरेरा गांव के पास एनएच-62 पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
यह भिड़ंत इतनी भयानक थी कि अभी तक इस हादसे में पांच लोगों की जान जा चुकी है. हादसे के दौरान नौ जने घायल हुए थे. सभी को एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम ट्रोमा सेंटर लाया गया. जहां उपचार के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया.