बीकानेर.लॉकडाउन और कर्फ्यू में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान ना केवल आमजन की रक्षा कर रहे हैं बल्कि अपनी ड्यूटी के साथ बेजुबान जीवों की सेवा का कार्य भी कर रहे है. रविवार को शहर के कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी का चरण पूरा करने के बाद मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जानवरों और पक्षियों को दाना और चारा खिलाया.
लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद तक सरकार खाना पहुंचा रही है, लेकिन इस संकट के घड़ी में सभी जानवरों को भूल गए. ये जानवर इंसानों पर ही आश्रित हैं. ऐसे में इंसान खुद के लिए खाना जुटाने में जुटा है तो इन बेजुबानों को खाना खिलाने वाला कोई नहीं. वहीं ऐसे वक्त में बीकानेर पुलिस की मानवीय संवेदना सामने आई है.
जिले के कुछ पुलिस जवान न सिर्फ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि जीवों की सेवा भी कर रहे हैं. रविवार को कर्फ्यू वाले क्षेत्र में पुलिसकर्मी जानवरों की मदद करते नजर आ रहे हैं. कोतवाली में तैनात एएसआई भानीराम, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सब्दल अली और रामनिवास अपनी ड्यूटी का चरण पूरा होने पर पुरानी जेल मैदान पर पहुंचे. जहां सैंकड़ों पक्षी रोज अपना डेरा डालते हैं.