राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनुकरणीय पहल: बीकानेर पुलिस लॉकडाउन के दौरान पशु-पक्षी के दाना-पानी का कर रही इंतजाम - राजस्थान न्यूज

बीकानेर के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं. साथ ही ये पशु और पक्षियों को दाना और चारा खिलाकर सेवा कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान इन जीवों की सेवा करना एक अनुकरणीय पहल है.

Bikaner news  बीकानेर न्यूज
पुलिसकर्मी कर रहें जीवों की सेवा

By

Published : Apr 12, 2020, 8:31 PM IST

बीकानेर.लॉकडाउन और कर्फ्यू में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान ना केवल आमजन की रक्षा कर रहे हैं बल्कि अपनी ड्यूटी के साथ बेजुबान जीवों की सेवा का कार्य भी कर रहे है. रविवार को शहर के कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी का चरण पूरा करने के बाद मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जानवरों और पक्षियों को दाना और चारा खिलाया.

पक्षियों को दाना देते पुलिसकर्मी

लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद तक सरकार खाना पहुंचा रही है, लेकिन इस संकट के घड़ी में सभी जानवरों को भूल गए. ये जानवर इंसानों पर ही आश्रित हैं. ऐसे में इंसान खुद के लिए खाना जुटाने में जुटा है तो इन बेजुबानों को खाना खिलाने वाला कोई नहीं. वहीं ऐसे वक्त में बीकानेर पुलिस की मानवीय संवेदना सामने आई है.

गायों को चारा खिलाया

जिले के कुछ पुलिस जवान न सिर्फ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि जीवों की सेवा भी कर रहे हैं. रविवार को कर्फ्यू वाले क्षेत्र में पुलिसकर्मी जानवरों की मदद करते नजर आ रहे हैं. कोतवाली में तैनात एएसआई भानीराम, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सब्दल अली और रामनिवास अपनी ड्यूटी का चरण पूरा होने पर पुरानी जेल मैदान पर पहुंचे. जहां सैंकड़ों पक्षी रोज अपना डेरा डालते हैं.

यह भी पढे़ं.बीकानेर में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 50 कोच को बनाया जा रहा आइसोलेशन कोच

वहां उन्होंने पक्षियों को दाना डाला. दाना मिलता देख वहां जीव आना शुरू हो गए. इन पक्षियों को दाना डालने के बाद ये पुलिसकर्मी वहीं बैठे पशुओं की सेवा में जुट गए. पशुओं को उन्होंने गुड़ और चारा आदि देकर अपना धर्म निभाया. पुलिसकर्मियों की ये पहल अनुकरणीय है.

पुलिसकर्मी कर रहें जीवों की सेवा

गौरतलब है कि देश भर में लॉकडाउन लगने के बाद से ही विभिन्न संगठन और संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जुट गई थीं, लेकिन बेजुबान जीवों की ओर बहुत कम संस्थाओं का ध्यान गया. सोशल मीडिया पर जीव-जन्तुओं पर ध्यान देने की पोस्ट वायरल हुई. इसके बाद कई संस्थाएं बेजुबान जीवों की सेवा के लिए आगे आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details