बीकानेर. पुलिस की स्पेशल टीम ने एक निजी चेरेटिबल ट्रस्ट के कार्यालय से ऑक्सीजन से भरे और खाली कुल 37 सिलेंडर जब्त किए हैं. बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी क्षेत्र में एक निजी चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में छापा मारकर ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए.
बताया जा रहा है कि मौके पर महज 7 सिलेंडर खाली मिले हैं. जबकि बाकी 30 सिलेंडर पूरी तरह से भरे हुए हैं. जिनमें छोटे और बड़े सिलेंडर शामिल हैं. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में सीओ सदर पवन भदौरिया, जेएनवीसी कॉलोनी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, सीओ धर्म पूनिया सहित स्पेशल टीम के सदस्य मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि पीबीएम अस्पताल के एक नर्सिंग कर्मचारी के परिवार का ही यह चैरिटीबल ट्रस्ट है. कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद ट्रस्ट के कर्मचारी बताए जा रहे दो लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए जेएनवीसी थाने लेकर गई है. वहीं सिलेंडर भी जब्त देते हुए थाने लेकर गई है. पुलिस इन दोनों लोगों की सिलेंडर की आपूर्ति और स्टॉक में लेकर पूछताछ करेगी.