बीकानेर. महिला सुरक्षा को लेकर बीकानेर पुलिस ने एक नवाचार करते हुए एक ऐप तैयार किया है. दरअसल इन दिनों देश भर में हो रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोकथाम को लेकर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है. तकनीक का सहारा लेते हुए पुलिस ने मोबाइल एप बनाया है.
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बनाया एप इस एप के सहारे परेशानी में महिला इस ऐप के माध्यम से अपनी स्थिति पुलिस को बुला सकती है. जिसके बाद तुरंत ही महिला की लोकेशन के आधार पर पुलिस वहां पहुंच कर महिला को मुसीबत से बाहर निकालने में मदद करेगी. बीकानेर के अभय कमांड सेंटर में इस ऐप का सीधा लिंक रहेगा और संबंधित थाना की पुलिस तुरंत उस जगह पर पहुंच जाएगी, जहां महिला मौजूद होगी.
अभय नाम से है एप
अभय कमांड सेंटर के निरीक्षक रमेश सर्वटे के निर्देशन में इस एप को बनाया गया है और सर्वटे की इस एप को तैयार करवाने में अहम भूमिका रही है. इस एप के उपयोग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एप के डाऊनलोड होने के बाद जब भी महिला किसी परेशानी में होगी और एप के बटन को दबाने के साथ ही मोबाइल में लगा फ्रंट और बैक कैमरा काम करना शुरू कर देगा.
पढ़ें- उदयपुर में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
साथ ही वॉइस रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगी और यह सीधे ही अभय कमांड सेंटर पहुंच जाएगी. जहां से सीधे नजदीकी पुलिस तक इसकी सूचना पहुंच जाएगी. हालांकि एप को गुरुवार को शुरू किया गया और अब इसको आमजन तक प्रचार कर जागरूक किया जाएगा.