बीकानेर. जिले की गजनेर थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. पुलिस ने कंटेनर के चालक पप्पाराम निवासी शेरगढ़ तहसील जोधपुर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 80 लाख बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार इस कंटेनर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 1735 कार्टन रखे थे. शराब से भरे इस कंटेनर को जब्त करने की कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर गजनेर थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू के नेतृत्व में की गई. कांस्टेबल रामकुमार भादू की ओर से पकड़ा गया यह 27वां शराब से भरा ट्रक था.