राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुलासा: बीकानेर में बहू ने बेटी के साथ मिलकर की सास की हत्या - बीकानेर न्यूज

नोखा थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा करते हुए मृतका की बहू को गिरफ्तार कर लिया है. अपनी मां के साथ घटना में शामिल नाबालिग बेटी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है.

bikaner police,  murder in bikaner
बीकानेर में बहू ने बेटी के साथ मिलकर की सास की हत्या

By

Published : Mar 4, 2021, 2:43 AM IST

बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा करते हुए मृतका की बहू को गिरफ्तार कर लिया है. अपनी मां के साथ घटना में शामिल नाबालिग बेटी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और डॉग स्क्वायड और एफएसएल को भी कोई साक्ष्य नहीं मिला.

पढ़ें:चांदी चुराने का मामला: सुरंग खोदने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए की नकदी बरामद

उन्होंने कहा कि बारीकी से जानकारी करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी कोई नजदीकी है और जिसके बाद आसपास के लोगों से और मुखबिर तंत्र से जानकारी मिलने के बाद परिजनों से पूछताछ की गई और बाद में पुत्रवधू का घटना को अंजाम देना पाया गया. जिसके बाद आरोपी पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बीकानेर में बहू ने बेटी के साथ मिलकर की सास की हत्या

दरअसल आरोपी पुत्र वधू का बीकानेर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन था और पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया. जहां वह फिलहाल पुलिस की निगरानी में है और अस्पताल में भर्ती है. आरोपी का पति और मृतका का पुत्र पेशे से वकील है और घटना के दिन वह गांव में मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी ने घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र वधू इस बात से नाराज थी कि उसकी सास ने अपने छोटे बेटे को 2 दिन पहले ₹50000 दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details