राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पौने दो क्विंटल डोडा-पोस्त के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - बीकानेर में तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी तोड़कर भागी गाड़ी का पीछा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने पौने दो क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया है.

smuggler arrested in bikaner
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पौने दो क्विंटल डोडा-पोस्त के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 10:39 PM IST

बीकानेर. बीकानेर पुलिस ने नाकेबन्दी तोड़कर भाग रहे तस्कर को भारी मात्रा में अवैध डोडा से भरी हुई स्कोर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार डीएसटी टीम की ओर से बीछवाल पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी करवाई गई.

इस दौरान संदिग्ध स्कोर्पियो को रुकने का इशारा किया तो, पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर ने नाकाबन्दी तोड़कर गाड़ी भगा ली, जिस पर पुलिस ने तस्करों का पीछा किया और गाड़ी को रोककर पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्त में लिया है.

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी तोड़कर भागी गाड़ी का पीछा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए पौने दो किवंटल डोडा पोस्त जब्त किया है.

यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग हुआ सतर्क, ब्लाॅक स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम

वंही एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक स्कोर्पियो में करीब पौने दो क्विंटल अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details