राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, 44 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल जब्त...3 गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे हुए लाइट डीजल ऑयल को जब्त किया है. साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jun 20, 2021, 1:50 AM IST

Bikaner police action,   Light diesel oil seized in Bikaner
बीकानेर पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर.जिला पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे हुए लाइट डीजल ऑयल को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या

जिला स्पेशल टीम (DST) की सूचना पर गंगा शहर थाना पुलिस ने एक गोदाम में रखे 14 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल को जब्त किया. साथ ही मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद इन लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक और गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में बीकानेर की रासीसर के एक युवक को और गुजरात से टैंकर लेकर आए शख्स को गिरफ्तार किया.

बीकानेर पुलिस की कार्रवाई

साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड नौरंगदेसर के निवासी भंवर को गिरफ्तार किया है. सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि जिला स्पेशल टीम की सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस ने पहले कार्रवाई की और उसके बाद गिरफ्तार दो लोगों की सूचना पर नाल थाना क्षेत्र में कार्रवाई के बाद मास्टरमाइंड भंवर को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गुजरात से लाइट डीजल ऑयल मंगाने वाला भंवर ठेकेदार है और सड़क निर्माण के सरकारी ठेके लेता है.

लाइट डीजल ऑयल का उपयोग

खेतों में काम करने वाला क्रेशर, सड़क निर्माण के दौरान काम आने वाली डामर मशीन में लाइट डीजल ऑयल का उपयोग किया जाता है. बताया जा रहा है कि बाहर जो लाइट डीजल ऑयल मंगवाता था वह खुद उसके प्लांट में ही काम आ जाता था और अतिरिक्त होने पर वह बाजार में बेच देता था. लाइट डीजल ऑयल गुजरात से मंगवाने पर 22 से ₹25 लीटर की दर से आता था और खुले बाजार में यह ₹50 प्रति लीटर की दर से बिकता है.

नहीं था भंडारण का लाइसेंस

लाइट डीजल ऑयल 5000 लीटर से ज्यादा रखने पर भंडारण का लाइसेंस लेना पड़ता है. दोनों गोदामों में पुलिस को 44 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल मिला है. इसके अलावा एक डीजल का टैंकर भी पुलिस ने जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details