बीकानेर.जिला पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे हुए लाइट डीजल ऑयल को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या
जिला स्पेशल टीम (DST) की सूचना पर गंगा शहर थाना पुलिस ने एक गोदाम में रखे 14 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल को जब्त किया. साथ ही मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद इन लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक और गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में बीकानेर की रासीसर के एक युवक को और गुजरात से टैंकर लेकर आए शख्स को गिरफ्तार किया.
साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड नौरंगदेसर के निवासी भंवर को गिरफ्तार किया है. सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि जिला स्पेशल टीम की सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस ने पहले कार्रवाई की और उसके बाद गिरफ्तार दो लोगों की सूचना पर नाल थाना क्षेत्र में कार्रवाई के बाद मास्टरमाइंड भंवर को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गुजरात से लाइट डीजल ऑयल मंगाने वाला भंवर ठेकेदार है और सड़क निर्माण के सरकारी ठेके लेता है.