राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर लोकसभा सीट पर कैसी रही दिनभर सियासी हलचल, जानें एक क्लिक में - political status

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे.

बीकानेर से अरविंद व्यास की रिपोर्ट

By

Published : Apr 30, 2019, 11:32 PM IST

बीकानेर.यहां भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे तो कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल लूणकरणसर के दौरे पर रहे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के समर्थन में तीन मई को बीकानेर में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी वी सतीश बीकानेर आए और तैयारियों का फीडबैक लिया. वहीं बुधवार को कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा बीकानेर आएंगे. इसी के साथ 4 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीकानेर आएंगे और रोड शो करेंगे.

मंगलवार को बीकानेर संसदीय क्षेत्र की सियासी हलचल

कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियों ने मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही कमर कस ली हैं. हालांकि भाजपा का पूरा फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन मई की जनसभा पर ही हैं. वहीं इसके अगले दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का रोड शो भी बीकानेर में होगा. कुल मिलाकर मोदी के मंत्री अर्जुन को जिताने के लिए भाजपा एकमुखी होकर चुनावी तैयारी में जुटने का दावा कर रही हैं तो वहीं कांग्रेस के किसी बड़े नेता की मतदान से पहले और नामांकन के बाद कोई जनसभा नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details