बीकानेर. देश और दुनिया के ग्रांडमास्टर से लेकर फीडे रैंकिंग तक के शतरंज खिलाड़ी राजस्थान शतरंज संघ के तत्वावधान में हो रही बीकानेर ओपन इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर्स चैस टूर्नामेंट 2022 में भाग (International Grandmaster Chess tournament Bikaner) लेंगे. विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ी करीब 30 लाख रुपए के नगद पुरस्कारों के साथ घर लौटेंगे. विभिन्न देशों से आए शतरंज के ग्रांडमास्टर 1 से 9 अक्टूबर के बीच बीकानेर में अपने मोहरे लेकर भिड़ेंगे.
इस प्रतियोगिता में न केवल ग्रांडमास्टर बल्कि फीडे रेटिंग प्राप्त भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों के 10 राउंड का खेल 9 दिन चलेगा. वहीं ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ी 5 अक्टूबर तक अपने मोहरे लेकर डटे रहेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसी प्रतियोगिता के माध्यम से इंटरनेशनल मास्टर अथवा ग्रांडमास्टर के नॉर्म मिलने का अवसर भी मिल सकता है. विदेशी ग्रांडमास्टर बीकानेर पहुंचना शुरू हो चुके हैं.
एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के ठहरने और आयोजन स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था की है. शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों के ठहरने आदि की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है, जबकि शेष खिलाड़ी निर्धारित राशि जमा करवाकर प्रतियोगिता में शिरकत कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम अवधि 28 सितम्बर तय की गई थी. विशिष्ट स्थितियों में प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले तक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. राजस्थान से शामिल होने वाले खिलाड़ियों को एंट्री फीस में 1 हजार रुपए की विशेष छूट भी दी जा रही है.