राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले चप्पल से नकल मामले में और अब पटवारी भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार हुआ युवक - REET Paper Leak Case

बीकानेर जिला पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल को लेकर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी को पहले भी रीट परीक्षा में डिवाइस वाली चप्पल की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

पटवारी भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार
पटवारी भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 7:49 PM IST

बीकानेर. पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया. पेशे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका दिल्ली का निवासी सुरेंद्र धारीवाल को बीकानेर की कोतवाली पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दिल्ली से गिरफ्तार किया. सोमवार को बीकानेर लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 24 तारीख तक रिमांड पर भेज दिया. धारीवाल पर आरोप है कि उसने पटवारी भर्ती परीक्षा के मुख्य सरगना पौरव कालेर को नकल के लिए डिवाइस और उपकरण उपलब्ध करवाए थे.

रीट परीक्षा में भी हो चुका गिरफ्तार : आरोपी सुरेंद्र धारीवाल बीकानेर में रीट परीक्षा के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. दरअसल, पिछले साल हुई जीत के परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाने का मामला पूरे देश में सुर्खियों में आया था. रीट परीक्षा के नकल के सरगना (Rajasthan Patwari Exam) तुलसाराम ने सुरेंद्र धारीवाल से ही यह चप्पल खरीदी थी.

पढ़ें :चप्पल में डिवाइस लगाकर UPSSSC की परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी, धरा गया

एसीबी को की शिकायत : वहीं, रीट मामले में आरोपी सुरेंद्र धारीवाल ने गंगाशहर के तत्कालीन थानाधिकारी (First Arrested for Copying with Slipper) रानीदान उज्ज्वल को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद ही एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की थी.

Last Updated : Aug 22, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details