राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bikaner new collector : नए जिला कलेक्टर बोले-सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग प्राथमिकता - Bikaner New collector took charge

2011 बैच के आईएएस भगवती प्रसाद ने सिरोही से ट्रांसफर होकर बीकानेर के नए जिला कलेक्टर के रूप में गुरुवार को पदभार सम्भाल (Bikaner New collector took charge) लिया. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता रहेगी.

Bikaner new collector
आईएएस भगवती प्रसाद

By

Published : Jan 20, 2022, 9:21 PM IST

बीकानेर. नए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता (Bikaner new collector priorities) रहेगी. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जिला कलक्टर ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के निस्तारण एवं संतुष्टि स्तर सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इस दिशा में कार्य होगा. प्रभावी कोरोना प्रबंधन भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा. जाइंट एनफोर्समेंट टीमों की ओर से गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. वहीं आमजन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरुक भी किया जाएगा.

पढ़ें:Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं..

जिला कलक्टर ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी समय पर आएं तथा परिवादियों की समस्याएं सुनी जाए, इसका ध्यान रखेंगे. जिले के विकास से संबंधित प्रगतिरत कार्यों और प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाएगा. फील्ड विजिट करते हुए धरातल पर योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखी जाएगी.

पढ़ें:New district collector of Jhunjhunu: झुंझुनू नवनियुक्त जिला कलेक्टर को बेटी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी भगवती प्रसाद बीकानेर से पहले सिरोही और बांसवाड़ा में जिला कलक्टर रह चुके हैं. वहीं वित्त और खान विभाग में संयुक्त सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त, बारां में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ब्यावर में उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details