राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : शहर के विकास को लेकर नहीं सहेंगे कोई दबाव : सुशीला कंवर

बीकानेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बने एक साल हो गया. इस मौके पर एक साल में किए गए कार्यों और अगले साल के विजन को लेकर महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि शहर के विकास और सौंदर्य को लेकर कई कार्य किए जाएंगे.

Bikaner latest news, Bikaner Hindi News
बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर का बयान

By

Published : Nov 29, 2020, 7:53 PM IST

बीकानेर. नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने के एक साल के मौके पर रविवार को नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पिछले एक साल में किए गए कार्यों को बेमिसाल बताया. साथ ही कहा कि एक साल के कार्यकाल में कोरोना का समय भी आया. बावजूद इसके, नगर निगम ने बहुत से काम किया और अगले एक साल में विकास और सौंदर्य को लेकर कई काम किए जाएंगे.

बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर का बयान

उन्होंने कहा कि अगले साल में नगर निगम की नई इमारत के साथ ही शहर में एक मुख्य सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम हर वार्ड में तरीके से विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नाली, सड़क और सीवरेज के काम के अलावा नगर निगम की जिम्मेदारी शहर के विकास की भी है और विकास की जिम्मेदारी को बखूबी पूरा किया जाएगा.

पढ़ेंःएक साल में विकास के नए आयाम, शहर को जल्द मिलेंगी नई सौगातें: महापौर सुशीला कंवर

इस दौरान खुद के परिवार पर उनके काम में दखलंदाजी के लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का प्रचार कर रहे हैं वह महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार अगर मेरे काम में मेरा सपोर्ट कर रहा है तो उसने मुझे और किसी को भी कोई एतराज नहीं होना चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्र राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जल्द ही बीकानेर में बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा और इसको लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनकी बात हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details