बीकानेर. नगर निगम बीकानेर की ओर से संचालित गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को गौशाला में गायों की मौत की खबर सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. गुरुवार को भी गौशाला में कई गायों की मौत हुई.
इसके बाद महापौर सुशीला कंवर गौशाला निरीक्षण के लिए यहां पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद महापौर ने मौजूद कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रदीप भी उनके साथ रहे.
बीकानेर महापौर ने गौशाला का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें : बीकानेर में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला, दूसरे दिन भी 8 की मौत
गौशाला के निरीक्षण के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में महापौर सुशीला कंवर ने स्वीकार किया, कि व्यवस्थाओं में कुछ कमी है. जिसे दूर करने के लिए यहां पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही गायों की मौत शीतलहर से होने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि मौत के कारणों को लेकर ट्रस्ट और पार्षद अलग-अलग कह रहे हैं, इसलिए मृत गायों के पोस्टमार्टम को लेकर भी निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, कि अब नियमित रूप से नगर निगम के स्तर पर भी यहां मॉनिटरिंग की जाएगी और दैनिक रूप से यहां कर्मचारी आकर व्यवस्थाओं को देखेंगे.