बीकानेर. नगर निगम चुनाव में महापौर का पद और अपना बोर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच मची होड़ में कौन जीतेगा, काफी हद तक इसकी तस्वीर मंगलवार को परिणाम के बाद साफ हो सकती है. हालांकि, पार्षद प्रत्याशियों का परिणाम आने से इससे पहले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ बाड़ाबंदी शुरू कर दी है.
दरअसल, शनिवार को 80 वार्डों के लिए हुए चुनाव के बाद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की दोनों पार्टी की योजना थी. लेकिन कई दिनों की थकान के चलते पार्षद प्रत्याशी उस दिन नेताओं के कहने पर बाड़ाबंदी को लेकर तैयार नहीं हुए और रविवार शाम के बाद ही प्रत्याशी पार्टी के निर्धारित कैंप में पहुंचना शुरू हुए. जो सोमवार को पूरी तरह से संख्या बल के साथ पहुंच गए. भाजपा ने बीकानेर के देशनोक में एक धर्मशाला में अपने पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को रुकवाया है.