बीकानेर.कुछ महीनों पहले ही प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बीकानेर से कांग्रेस के तीसरे विधायक के रुप में गोविंद मेघवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उसके बाद बीकानेर जिले से कांग्रेस के तीनों विधायक प्रदेश की सरकार में मंत्री बने. इस बीच बुधवार को प्रदेश सरकार ने निगम और बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियों (political appointments in corporation boards) करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया. लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों के मामले में भी बीकानेर का पलड़ा भारी रहा.
राजनीतिक नियुक्तियों में बीकानेर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को केश कला बोर्ड का चेयरमैन और देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा को भूदान यज्ञ बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है.