बीकानेर.पुणे स्थित खिड़की सैन्य छावनी से वार ट्रॉफी के रूप में टैंक T- 55 बीकानेर पहुंच गया है. आमजन के लिए बीकानेर में इसे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के बाहर स्थापित किया गया है. बीकानेर में सेना की ओर से वार ट्रॉफी के रूप में दो टैंक को स्थापित करने की मंजूरी दी गई थी. जिसमें से पहला टैंक मंगलवार को पहुंचा वहीं दूसरा टैंक भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है.
बीकानेर की जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पीएस राठौड़ ने बताया कि इस टैंक के यहां स्थापित होने से आमजन इस को नजदीक से देख सकेंगे. इससे युवाओं में सेना के प्रति उत्सुकता और जागरूकता बढ़ेगी. वहीं पूर्व सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर जगमाल सिंह ने कहा कि यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि, सेना का टैंक 55 बीकानेर में स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि भले ही इस टैंक ने किसी भी युद्ध में भाग नहीं लिया हो, लेकिन कई ऑपरेशंस में टैंक का इस्तेमाल हुआ है.
ये पढ़ेंःबीकानेर: जनता क्लिनिक नहीं खोलने से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन