राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: कैंसर पर 'विजय' पाएंगे बीकानेर के डॉक्टर, समय रहते चल जाएगा पता - एस पी मेडिकल कॉलेज

कैंसर एक घातक बीमारी है जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं. इस बीमारी पर पार पाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक शोध भी कर रहे हैं. एक बार बीमारी हो जाने पर इसे पूरी तरह से क्योर करना बड़ा मुश्किल होता है. लेकिन इसके होने से पहले ही अगर बीमारी होने से पहले ही इसके होने की संभावना का पता लगा लिया जाए तो संभवतः इसे खत्म किया जा सकता है. बीकानेर स्थित एसपी मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के शोधकर्ताओं ने इसी क्षेत्र में एक सफलता अर्जित की है.

बीकानेर की खबर, एनाटॉमी विभाग, Cancer
कैंसर को लेकर बीकानेर के चिकित्सकों को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Feb 1, 2020, 11:26 PM IST

बीकानेर. कैंसर पर शोध कर रहे बीकानेर के चिकित्सकों ने इसके विकार उत्पन्न होने से पहले ही होने वाले बदलावों का पता लगा लिया है. मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी लैब में पिछले 1 साल से कैंसर संभावित करीब 30 लोगों पर शोध किया गया था. इस सेल्यूलर लेवल पर हुए शोध में चिकित्सकों ने एक यह पता लगा लिया है कि कैंसर टिश्यू डवलेप होने से पहले उसकी शारीरिक सरंचना में किस तरह के बदलाव आते हैं.

कैंसर को लेकर बीकानेर के चिकित्सकों को मिली बड़ी सफलता

एनाटॉमी विभाग के शोधकर्ता डॉ. जसकरण ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत ओरल कैंसर, सुपारी खाने होने वाले फाइब्रोसिस, ल्युकोप्लोकिया में सेल लेवल पर जीन की स्ट्डी करना, शारीरिक लक्षण में बदलाव को देखना आदि पर अध्ययन किया जा रहा है. जिन्हें गुटखा या तंबाकू खाने से मुंह की झिल्ली में अल्सर्स बन जाते हैं. शोध के लिए उनके नमूने जुटाए गए. उनके टिश्यू की हिस्टोपैथोलॉजी कर माइक्रोस्कोप से उसमें हो रहे बदलावों को देखा गया कि ये कार्सिनोमा (CARCINOMA) हैं या नहीं. चिकित्सक ने बताया कि अल्सर्स होने से पहले की स्टेज या ट्यूमर बनने तक कैंसर काफी फैल जाता है. लेकिन हमने शोध के लिए ऐसे लोगों को चुना जो लगातार तंबाकू का सेवन कर रहे थे और उन्हें उन्हें कैंसर का खतरा महसूस हो रहा था.

पढ़ें- बीकानेरः DA नहीं मिलने से नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारी, अपनाएंगे आंदोलन का रास्ता

पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई. फिर उनके मुहं की झिल्ली से टिशू के सैंपल लिए गए. इसके बाद उसे स्लाइड पर लेकर फ्लूरोसेंट इन सिटू हाईब्रिडाइजेशन (fluorescent in situ hybridization) तकनीक के जरिए सिग्नल विजुअलाइज किए गए और यह देखा गया कि ये सेल्स नॉर्मल हैं या अबनॉर्मल. इस दौरान सेल्स में कुछ भी अबनॉर्मल हो रहा होता है तो सिग्नल्स बहुत ज्यादा आते हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टिश्यू प्रभावित हैं या नहीं और ये कैंसर बन सकता है या नहीं. ऐसी स्थिति में ट्यूमर के डेवेलप होने से पहले ही कुछ सेल्स, जो प्रभावित हुई हैं जेनेटिक लेवल पर उसकी पहचान कर ली जाती है. और ऐसे मरीजों का समय पर ट्रीटमेंट शुरू कर किया जा सकता है.

डॉक्टर जसकरण ने बताया कि प्रोजेक्ट की थीम 'क्रोमोसोम १७ व पी-५३ जीन में होने वाले जीनोमिक परिवर्तनों की सबम्यूक्स फाइब्रोसिस, ल्यूकोप्लेकिया तथा ऑरल स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा में भूमिका का अध्ययन फ्लोरोसेंस इन सीटू हाइब्रिडाईजेशन तकनीक द्वारा किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में ओरल कैंसर से ग्रसित मरीजों के खून के नमूने और टिशू को लेकर की गई जांच में पाया कि उनके क्रोमोसोम 17 और p53 में बदलाव नजर आया. इसके बाद इनके क्रोमोसोम 17 और p53 को अलग-अलग जांच करके बदलाव को देखा गया.

शोध के दूसरे स्टेज में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो तंबाकू, गुटखा और सुपारी पान मसाला तो खाते हैं लेकिन कैंसर पीड़ित नहीं है लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों के क्रोमोसोम 17 और p 53 में बदलाव को देखे गया. ऐसे में उनकी दिनचर्या को बदला गया और तुरंत प्रारंभिक पारमर्श दिया गया. वर्तमान में एनाटॉमी विभाग कैंसर होने से पहले खून की जांच कर शारीरिक संरचना में आ रहे बदलाव को लेकर शोध चल रहा है. इसकी एक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कई फेज में शोध के बाद नतीजे निकाले जाएंगे.

पढ़ें-बीकानेर: MGS विवि में विकास कार्यों का कल्ला और भाटी ने किया उद्घाटन

वहीं, एस पी मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी डिपार्टमेंट के विभागाघ्यक्ष डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि सामान्यत कैंसर के मरीज आते हैं. उनके टिश्यू में शारिरिक विकार उत्पन होते हैं, जिनकी पैथोलॉजी जांच की जाती है. कैंसर होने पर उन्हें कीमो थैरेपी या रेडियो थेरेपी दी जाती है. लेकिन जो शोध चल रहा है अगर वह कारगर रहा तो, इससे कैंसर होने से पूर्व ही पता लगाया जा सकेगा. इस शोध में हमारी जांच सेल्यूलर लेवल पर की जा रही है. किसी भी टिशू में विकार उत्पन्न हो, उनको अगर जल्दी पकड़ लिया जाए तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बचाव में मदद मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details