बीकानेर. जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 296 नए मामले (Bikaner Corona Update) सामने आए. बीकानेर में अब प्रत्येक दिन औसतन 300 नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3300 के पार पहुंच चुकी है. बुधवार सुबह की पहली रिपोर्ट में बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र में नए स्थानों से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बुधवार को सांवतसर बादनू और पूगल के साथ ही अन्य स्थानों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जिले में बुधवार को 307 रोगी रिकवर भी हुए हैं. बीकानेर में वर्तमान में 3374 एक्टिव केस मौजूद (Active Corona Cases in Bikaner) है. अब हर दिन अस्पताल में नए रोगी के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है और बीकानेर में अभी 26 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं.चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई बुधवार सुबह के रिपोर्ट में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. साथ ही कई डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से लगातार वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 9 संक्रमितों की मौत... 7056 नए केस दर्ज