बीकानेर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित रोगियों के चलते अब हर इलाके से पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं. सोमवार को जारी हुई पहली रिपोर्ट में 207 पॉजिटिव मामले (Bikaner Corona Update) सामने आए, जो पिछले कई दिनों से आ रहे पॉजिटिव के मुकाबले आधी संख्या है. दरअसल, सोमवार को पॉजिटिव कम आने का कारण रविवार को हुए वीकेंड कर्फ्यू के चलते जांच कम होने से रहा.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : प्रदेश में 9669 केस दर्ज...6 संक्रमितों ने तोड़ा दम
बीकानेर में अब करीब 3200 के करीब एक्टिव केस है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों में बच्चे भी बड़ी संख्या में रिपोर्ट हो रहे हैं, सोमवार सुबह आई 207 पॉजिटिव की रिपोर्ट में 40 बच्चे शामिल हैं, जो अलग-अलग आयु वर्ग से हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह जारी हुई पॉजिटिव की रिपोर्ट में दुलचासर, डूंगरगढ़, खाजूवाला, महाजन, राजासर, भाटियान, दंतौर, बज्जू तेजपुरा, बज्जू, गौडू, लूणकरणसर रीडी, उपनी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना: प्रदेश में रविवार को कोरोना (Rajasthan Corona Update) के 9669 नए मामले सामने आए. जयपुर में दो, जालौर, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. इस बीच जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या घटी है. प्रदेश में अभी भी यहां सर्वाधिक 1871 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 4686 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. वर्तमान में यहां से 7405 एक्टिव केस (active Corona cases in Rajasthan) हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9005 जा पहुंचा है.