बीकानेर. मंगलवार को आरपीएसी ने सब इंस्पेक्टर 2016 की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है. भर्ती परीक्षा में बीकानेर के रामेश्वर बिश्नोई ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
मूल रूप से बीकानेर के नोखा तहसील के कुदसू गांव के रहने वाले रामेश्वर बिश्नोई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है और 2008 के बैच में चयनित हुए थे. वर्तमान में बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में तैनात रामेश्वर बिश्नोई की सफलता पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी खुशी जताई है.