बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आरयूआईडीपी के तहत चल रहे सीवरलाइन के कार्यों को दिसबंर तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सीवरलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः निर्माण शीघ्र करने पर जोर दिया है. मेहता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
कलेक्टर मेहता ने कहा कि किसी भी शहर में जगह-जगह सड़क खुदी रहना अच्छा नहीं है. उन्होंने गंगाशहर में सीवरलाइन डालने और अमृत योजना में डाली गई पेयजल लाइन से टूटी हुई सड़कों का निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि अमृत योजना में टूटी हुई सड़कों का निर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को राशि सुलभ कराए ताकि सड़कों को सुधारा जा सके.