बीकानेर. नए जिला कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने शनिवार को कार्यभार संभाला. जैसलमेर कलेक्टर से बीकानेर कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित होकर आए नमित मेहता ने ज्वाइनिंग के बाद बीकानेर कलेक्टर कार्यालय सभागार में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कोरोना को लेकर उपजे हालातों पर कहा कि संक्रमण को रोकना हम सबकी सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है और इसको लेकर पहले जो काम हुआ है, उसकी समीक्षा करते हुए आगे भी बेहतर काम हो इसके प्रयास किए जाएंगे.
जोधपुर मूल के नमित मेहता 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं. बीकानेर में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उपखंड अधिकारी के तौर पर नौ महीने काम कर चुके हैं. ऐसे में अपने बीकानेर के पूर्व के अनुभवों को उन्होंने बेहतर बताते हुए कहा कि अब चूंकि वैश्विक स्तर पर कोरोना है इसलिए सारा फोकस उसी पर है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का काम किस तरह से बेहतर हो उसपर ध्यान दिया जाएगा.
कोरोना के साथ दूसरे कामों पर भी होगा फोकस