बीकानेर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को सुबह और शाम वाली रिपोर्टों में कुल 186 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिनमें जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र डूंगरगढ़ कोलायत और नोखा से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
पढे़ं:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696
बीकानेर में अब तक कोरोना से 136 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कुल 176000 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10000 के पार हो गई है तो वहीं 1600 के करीब एक्टिव केस मौजूद हैं.
प्रदेश का कोरोना अपडेट
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2211 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,39,696 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1516 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 95, अलवर से 198, बांसवाड़ा से 11, बारां से 7, बाड़मेर से 48, भरतपुर से 20, भीलवाड़ा से 108, बूंदी से 9, चितौड़गढ़ से 36, चूरू से 60, दौसा से 11, धौलपुर से 27, डूंगरपुर से 19, श्रीगंगानगर से 53, हनुमानगढ़ से 42, जैसलमेर से 25, जालोर से 21, झालावाड़ से 23, झुंझुनू से 69, करौली से 2, कोटा से 41, नागौर से 22, पाली से 68, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 33, सवाईमाधोपुर से 6, सीकर से 46, सिरोही से 44, टोंक से 30 और उदयपुर से 108 नए मामले सामने आए.