राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: शहर बीजेपी अध्यक्ष सहित पूरा परिवार कोरोना की जद में, कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार - राजस्थान न्यूज

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, अक्टूबर महीने में कोरोना पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो गया है. शुक्रवार को शहर बीजेपी अध्यक्ष की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

bikaner city BJP president  bikaner news  rajasthan news  corona positive case  शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप  City BJP President Akhilesh Pratap  जिला कलेक्टर नमित मेहता  Collector Namit Mehta  बीकानेर न्यूज
बीजेपी नेता का परिवार कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 30, 2020, 4:30 PM IST

बीकानेर.पूरे जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हर दिन कोरोना पॉजिटिव के नए आ रहे मामलों के बीच अब बीकानेर पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड की जद में आ चुका है. शहर में आमजन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. शुक्रवार को शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और उनका परिवार भी संक्रमित हो चुका है. खुद अखिलेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...121 नए मामले, संक्रमितों का कुला आंकड़ा पहुंचा 18 हजार के पास

बीकानेर में अब तक जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम, एडिशनल एसपी, डीएसओ, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पीबीएम के अधीक्षक भी पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं राजनीतिक व्यक्तियों में केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के परिवार के भी तीन सदस्य पूर्व में पॉजिटिव हो चुके हैं.

बीकानेर में अब तक 18,000 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक करीब चार हजार एक्टिव केस हैं. साथ ही दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details