राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2020: बजट को प्रदेश भाजपा ने बताया अब तक का बेहतरीन बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर कई घोषणाएं हुई हैं. इन घोषणाओं में कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम होने की उम्मीदें भी नजर आ रही है. आम बजट को लेकर भाजपा के साथ ही व्यापारी और अन्य लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

bikaner news, बीकानेर न्यूज
भाजपा ने बजट को बताया विकासोन्मुखी

By

Published : Feb 1, 2020, 11:53 PM IST

बीकानेर. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए शनिवार को आम बजट में आम आदमी पर सीधा असर देखने को मिल रहा है. वहीं करदाताओं को भी आम बजट में कुछ छूट मिली है. बजट को लेकर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहतर बजट बताया है.

भाजपा ने बजट को बताया विकासोन्मुखी

जिला नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए बजट को बेहतरीन बताते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार शिक्षा के मद में इतनी बड़ी राशि खर्च होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- बजट 2020 पर लोगों ने रखी अपनी प्रतिक्रियाएं...

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बजट में आम आदमी के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और एक विजन लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में काम होता नजर आ रहा है. वहीं पेशे से अधिवक्ता अशोक प्रजापत का कहना है कि बजट में कई महत्वपूर्ण चीजों को पूरा करने की घोषणा की गई है. साथ ही पीपीपी मोड पर विकास को बढ़ावा देने का भी एक एजेंडा देखने में मिला है.

यह भी पढ़ें- बजट 2020-21: कांग्रेस ने बताया बजट को निराशाजनक, कहा- ना कोई इन्वेस्टर खुश है, ना ही उपभोक्ता

शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य का कहना है कि बजट ने देश को नई दिशा देने का काम किया है और अब आने वाले समय में और विकास नजर आएगा और यह एक चहुंमुखी विकास करने वाला बजट है.

मंडी में व्यापारी और भाजपा से जुड़े नेता मोहन सुराणा का कहना है कि इनकम टैक्स की स्लैब में परिवर्तन करके व्यापारियों को मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा देने का काम इस बजट में किया गया है. साथ ही कृषि के क्षेत्र में जिस तरह से नई घोषणा हुई है, उससे किसी आधारित देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी साथ ही किसान संबल होगा और 2022 में किसानों की आय दुगनी होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर इस बजट से मुहर लगती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details