बीकानेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 3 महीने में जिले में भी रोज पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जिले में अब कम्युनिटी स्प्रेड होता नजर आ रहा है. एक ओर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में विफल होने का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरी और कोविड-19 के हालातों को लेकर भी आए दिन अव्यवस्था के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में इन अव्यवस्थाओं के बीच आंकडों को छिपाने का 'खेल' भी चल रहा है.
कोरोना के मामलों को लेकर अब सरकारी स्तर पर गफलत और लापरवाही सामने आ रही है. दरअसल, जिला स्तर पर रोज जारी होने वाले पॉजिटिव केस के आंकड़ों की जानकारी प्रदेश स्तर पर पहले दी जाती है. उसके बाद जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग सूची जारी करता है, लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि प्रदेश स्तर पर आंकड़ों को छुपाने का खेल चल रहा है. बीकानेर में अब तक कुल 7500 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 120 की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना के आंकड़ों को लेकर जब प्रभारी मंत्री की फिसली जुबान...कह दी ये बात
वहीं, दूसरी ओर जिले में अब तक करीब 155 हजार लोगों की जांच हो चुकी है, लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट और प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली रिपोर्ट में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. प्रदेश स्तर पर जारी रिपोर्ट में 20 सितंबर तक कुल पॉजिटिव की संख्या 5632 बताई जा रही है, जबकि वास्तव में अब तक कुल 7500 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, आंकड़ों की मानें तो जिले में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है तो दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर जारी रिपोर्ट में यह आंकड़ा महज 102 ही बताया गया है.