बीकानेर. जिले के बार एसोसिएशन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सार्दुल सिंह खेल मैदान में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश निहालचंद ने खिलाड़ियों से पर्चे लेकर किया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामअवतार सोनी सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बीकानेर बार एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष दिसंबर माह में अधिवक्ताओं के खेलकूद का आयोजन किया जाता है. रविवार को प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. अधिवक्ताओं को चौके छक्के लगाते देखकर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राम अवतार सोनी ने जमकर तालियां बजाई.