बीकानेर.पंचायत राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के पहले चरण के चुनाव के तहत बीकानेर में सोमवार को पांचू, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ. हल्की गुलाबी ठंड के बीच सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला.
पहले चरण में मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने जहां पूरी तैयारियां कर रखी थी तो वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और कोरोना को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने भी खास व्यवस्था की, जिसके चलते मतदान शांतिपूर्ण हुआ. वहीं गांव की सरकार और जिले की पंचायत राज की कड़ी से कड़ी जोड़ने को लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. अल सुबह ही मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं के साथ ही महिला मतदाताओं की भी लंबी कतारें देखने को मिली. नोखा और पांचों में जिला परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव हुए.
यह भी पढ़ें:पंचायती राज चुनावः पहले चरण में 61.80 प्रतिशत हुआ मतदान, जैसलमेर के मोहनगढ़ में पड़े सर्वाधिक वोट
वहीं श्रीडूंगरगढ़ में जिला परिषद की चार सीटों के लिए चुनाव हुआ. पांचू में 58 फीसदी, नोखा में 57 और श्रीडूंगरगढ़ में 66 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी प्रह्लाद सिंह ने भी चुनाव क्षेत्र में निरीक्षण पर रहे. इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
सीकर के नीमकाथाना और पाटन पंचायत समिति में हुआ चुनाव
नीमकाथाना और पाटन पंचायत समिति चुनावों को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किए गए. मतदान सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुए. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पुलिस के जवान भी चाक-चौबंद नजर आए. इसके साथ ही उच्च अधिकारी क्षेत्र का दौरे पर रहे. नीमकाथान और पाटन पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्य बनने के लिए लंबे समय से चल रही भागदौड़ पर सोमवार को मतदान समाप्ति के बाद विराम लग गया है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की तकदीरें मतपेटियों में कैद हो गई हैं. हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन यह तो 8 दिसंबर को मतपेटी खुलने के बाद ही पता चलेगा की किसके सिर पर मतदाताओं ने ताज पहनाया है.
यह भी पढ़ें:गांव की सरकार : कांग्रेस के सामने दबदबा कायम रखने की चुनौती...क्या कहते हैं आंकड़े, यहां जानिये
पाटन पंचायत समिति निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि पाटन पंचायत समिति की 17 वार्डों में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें वार्ड नंबर 4 के बूथ नंबर 21 में सर्वाधिक मतदान 77.45 प्रतिशत रहा. वहीं वार्ड नंबर 6 की बूथ नंबर 79 में सबसे कम 38.13 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ने मतदान करवाने आई टीम को बधाई दी है. सभी मतपेटियां सीकर के लिए रवाना करवाई गई तथा 8 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के परिणाम मतगणना केे बाद घोषित होंगे. हालांकि इस चुनाव में कुछ निर्दलीय भी बाजी मार सकते हैं. मतदान के दौरान उपखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान करने वाले युवक और युवतियों को मतदान करने से पहले सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की भी कई जगह पर पालना करवाई गई.
हेड कांस्टेबल की अचानक बिगड़ी तबियत
मतदान केंद्र दरीबा में सोमवार सुबह अचानक हेड कांस्टेबल की तबियत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार कांस्टेबल भंवर लाल सुबह शौच के लिए गए थे. अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. केंद्र पर मौजूद मतदानकर्मी, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको संभाला. स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको दवा दी, इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ती रही. करीब 11 बजे पुलिस की गाड़ी में नीमकाथाना ले जाया गया.