बीकानेर. चक्रवाती तूफान तौकते की चेतावनी के बीच बुधवार को बीकानेर में तेज बारिश की संभावना है. वहीं मंगलवार को तूफान के असर के चलते बीकानेर में दिनभर तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा. साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली. दिनभर बीकानेर में सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली और पारा 5 से 7 डिग्री सेल्सियस गिर गया.
वहीं जिला प्रशासन ने तूफान के अलर्ट के बीच नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो 24 घंटे चालू है. वहीं बीकानेर में कोरोना मरीजों को लेकर भी तूफान के अलर्ट के बीच प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने को लेकर सिलेंडरों को गाड़ी में भरकर अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आवश्यक स्थिति में दिक्कत नहीं हो.