राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तौकते तूफान को लेकर बीकानेर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - बीकानेर मौसम न्यूज

चक्रवाती तूफान तौकते की चेतावनी के बीच बीकानेर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोरोना मरीजों को लेकर भी प्रशासन ने ऑक्सीजन का इंतजाम किया है.

bikaner news, taukate storm in bikaner
तौकते तूफान को लेकर बीकानेर प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 19, 2021, 2:27 AM IST

बीकानेर. चक्रवाती तूफान तौकते की चेतावनी के बीच बुधवार को बीकानेर में तेज बारिश की संभावना है. वहीं मंगलवार को तूफान के असर के चलते बीकानेर में दिनभर तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा. साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली. दिनभर बीकानेर में सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली और पारा 5 से 7 डिग्री सेल्सियस गिर गया.

तौकते तूफान को लेकर बीकानेर प्रशासन अलर्ट

वहीं जिला प्रशासन ने तूफान के अलर्ट के बीच नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो 24 घंटे चालू है. वहीं बीकानेर में कोरोना मरीजों को लेकर भी तूफान के अलर्ट के बीच प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने को लेकर सिलेंडरों को गाड़ी में भरकर अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आवश्यक स्थिति में दिक्कत नहीं हो.

यह भी पढ़ें-तौकते तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट: चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर...बस्तियों में जाकर सावधान कर रहे परिषद के कार्मिक

तूफान के चलते चलने वाली तेज हवाओं से बचाव को लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को सुरक्षा की दृष्टि से उसे पूरी तरह से रस्सियों से बांधा गया है. वहीं एडीएम प्रशासन बलदेव राम ने पीबीएम अस्पताल की ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. तूफान के अलर्ट के हालातों को लेकर प्रशासन की तैयारियों की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details