बीकानेर.बिजली, पानी, टिड्डियों की परेशानी और फसल बीमा का भुगतान जल्द करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को किसान संघ की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं. साथ ही जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन भी दिया.
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा ने बताया कि भारतीय किसान संघ अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से तहसील स्तर पर धरना दे रहे थे. आज से जिला स्तर पर धरना शुरू किया है. सरकार हम किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है. सरकार ने किसानों से झूठे वायदे कर सत्ता पाई है, लेकिन सत्ता पाते ही किसानों के हित को भूल गई है. आज कोरोना काल के चलते किसान तबाह और बर्बाद हो गया है. ऐसे में बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने किसानों पर अतिरिक्त भार डालने का काम किया है.