बीकानेर. प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हर व्यक्ति परेशान है. हर चीज पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा असर एजुकेशन सिस्टम पर पड़ा है. जिसके चलते अब कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों पर भी संशय हो गया है. ऐसे में इस साल छात्र संघ चुनाव स्थगित होते नजर आ रहे हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात के संकेत दिए. भाटी ने कहा कि कोरोना के चलते पंचायत राज के चुनाव जो कि फरवरी में होने थे वह अभी तक नहीं हो रहे हैं. साथ ही 20 अगस्त को प्रदेश में निकायों के कार्यकाल भी पूरे हो गया, लेकिन उनके भी चुनाव अभी तय नहीं है.
'सिर्फ सरकार के सहारे हम सब कुछ नहीं कर सकते' पढ़ें-सत्ता हो या संगठन, हर जगह समन्वय से काम होना चाहिए : पायलट
ऐसे में छात्र संघ चुनाव के बारे में विचार करना संभव नहीं है. छात्र संघ चुनावों से पहले कॉलेज और यूनिवर्सिटी में रेगुलर पढ़ाई का फोकस है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप मिले निर्देशों के अनुसार कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
'कॉलेज ही नहीं खुले, तो चुनाव कराने जैसी कोई स्थिति नहीं' बीजेपी को जनता ने दिया माकूल जवाब
इस दौरान सरकार के बाड़ाबंदी में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के साथ ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. लेकिन राजस्थान की जनता ने इसका माकूल जवाब दिया है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
पढ़ें-सदन से गायब रहने वाले 4 विधायकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई: कटारिया
कोविड-19 को लेकर सरकार मुस्तैद
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और खुद मुख्यमंत्री 150 से ज्यादा वीसी करते हुए इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के सवाल पर कहा कि आमजन को भी इसके लिए जागरूक होना होगा, क्योंकि केवल सरकार के भरोसे ही यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच का दायरा बढ़ाया गया है और हर रोज प्रदेश में 40 हजार से ज्यादा जांच हो रही है. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में अब जांच की सुविधा उपलब्ध है.