राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य को भाजपा में नहीं मिलेगा कांग्रेस जैसा सम्मानः भंवर सिंह भाटी - ज्योतिरादित्य सिंधिया न्यूज

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान से कांग्रेस की सरकार पर छाए संकट के बादल को लेकर पूरे देश में चर्चा है. यही कारण है कि राजस्थान में भी अब कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी कहीं ना कहीं जुबानी बयानबाजी शुरू हो गई है.

Bhanwar singh bhati news, jyotiraditya sindhiya news, bikaner news, Bhanwar singh bhati on jyotiraditya sindhiya, congress party news, बीकानेर न्यूज, भंवर सिंह भाटी न्यूज, ज्योतिरादित्य सिंधिया न्यूज, भंवर सिंह भाटी का बयान
भंवर सिंह भाटी का बयान

By

Published : Mar 11, 2020, 10:49 PM IST

बीकानेर.उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने बीकानेर दौरे पर बुधवार को अपने निवास पर आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

भंवर सिंह भाटी का बयान

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ज्योतिरादित्य के कदम को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य के 18 साल के राजनीतिक जीवन में पार्टी ने उन्हें कई बार सांसद का टिकट दिया. केंद्र में उन्हे मंत्री बनाया लेकिन अब पार्टी पर संकट के समय में पार्टी को छोड़कर अवसरवादी हो गए.

भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी में उनका बहुत बड़ा कद था लेकिन अब भाजपा में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाएगा. इस दौरान भाटी ने कहा कि जो लोग सिंधिया के साथ पार्टी से अलग हो रहे हैं उन लोगों को एक साल पहले मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस के बैनर पर ही जिताया था लेकिन अब वे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत

इस दौरान राजस्थान में सियासी संकट को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच बहुत सामंजस्य है. उन्होंने जोड़ा कि पार्टी बहुत मजबूती के साथ राजस्थान में काम कर रही है. साथ ही सरकार भी आमजन के हितों को लेकर लगातार निर्णय कर रही है.

मंत्री भाटी ने इससे पहले रामा श्यामा के दौरान अपने निवास पर आम लोगों से मिलते हुए उनके परिवाद भी सुने. साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को उसके निस्तारण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details