बीकानेर.उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने बीकानेर दौरे पर बुधवार को अपने निवास पर आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ज्योतिरादित्य के कदम को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य के 18 साल के राजनीतिक जीवन में पार्टी ने उन्हें कई बार सांसद का टिकट दिया. केंद्र में उन्हे मंत्री बनाया लेकिन अब पार्टी पर संकट के समय में पार्टी को छोड़कर अवसरवादी हो गए.
भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी में उनका बहुत बड़ा कद था लेकिन अब भाजपा में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाएगा. इस दौरान भाटी ने कहा कि जो लोग सिंधिया के साथ पार्टी से अलग हो रहे हैं उन लोगों को एक साल पहले मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस के बैनर पर ही जिताया था लेकिन अब वे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.