बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को बीकानेर के तीन दिन के दौरे पर आए. इस दौरान भाटी ने पांच राज्यों में चुनाव परिणाम और कांग्रेस की करारी हार के सवाल पर (Bhanwar Singh Bhati on Congress losing 5 states election) कहा कि निश्चित रूप से पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए विपरीत रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता की भावना व्यक्त करने का माध्यम मतदान है. जो जनादेश आया है, उसे कांग्रेस स्वीकार करती है और का सम्मान भी करती है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी सत्ता के संघर्ष में नहीं रही है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व किसान, आम आदमी की बात करता है. इन चुनावों में भी हमने इसी को लेकर बात की, लेकिन जनता तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा पाए. लेकिन इन परिणामों के बावजूद भी हम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे और संसद से लेकर सड़क तक आम आदमी के लिए संघर्ष करते रहेंगे. भाजपा पर धर्म, जाति, क्षेत्र के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं. कांग्रेस की रीति-नीति में यह कभी नहीं रहा है.