राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : थार के रेगिस्तान में 534 साल पहले बना ये जैन मंदिर...जिसकी नींव पानी से नहीं, देसी घी से भरी गई थी

बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. यूं तो बीकानेर रसगुल्लों की मिठास और भुजिया के तीखापन के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन अगर आपने बीकानेर का भांडाशाह जैन मंदिर नहीं देखा तो मान लीजिए कि कुछ नहीं देखा. ये ऐसा मंदिर है जिसकी नींव पानी से नहीं, बल्कि देसी घी से भरी गई थी.

Bikaner Bhandanshah Jain Temple,  Bikaner Srisumatinath Jain Temple,  Bhandanshah Jain Temple Bikaner
शुद्ध घी की नींव पर बना मंदिर

By

Published : Feb 23, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 7:56 PM IST

बीकानेर. पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थापत्य कला के शहर बीकानेर को 534 साल पहले राव बीकाजी ने बसाया था. 5 शताब्दी के इस सफर में बीकानेर ने बहुत ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. आज देश और विदेश में बीकानेर की स्थापत्य कला को देखने के लिए पर्यटक आते हैं. बीकानेर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर भी है जो बीकानेर की स्थापना से दो दशक पुराना है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

शुद्ध घी की नींव पर बना मंदिर

बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. वैसे तो बीकानेर अपनी रसगुल्लों की मिठास और भुजिया के तीखापन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने भी बीकानेर में देखने को मिलते हैं. चाहे बात बीकानेर के प्राचीन किला जूनागढ़ की हो या फिर हेरिटेज वॉक स्थित रामपुरिया हवेली की.

4000 क्विंटल शुद्ध घी से भरी गई थी इस मंदिर की नींव

बीकानेर के प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसके निर्माण के समय इसकी नींव पानी से नहीं बल्कि देसी घी से भरी गई थी. सुनने में भले ही यह बड़ा अटपटा लगता है. लेकिन इस मंदिर के बारे में यही कहा जाता है. 552 साल पूर्व स्थापित जैन मंदिर को सेठ भांडाशाह ने बनवाया था.

श्रीश्वेतांबर जैन धर्म के पांचवे तीर्थंकर श्रीसुमतिनाथ जी का यह मंदिर आज सिर्फ जैन धर्मावलंबियों तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि देश और दुनिया के हर कोने से हर दिन बीकानेर में आने वाले पर्यटक इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आते हैं.

मंदिर के फर्श पर गर्मी के मौसम में उभर आती है चिकनाई

बीकानेर शहर के मंदिरों में सर्वोच्च शिखर वाले इस मंदिर की भव्यता और और कलात्मकता बेमिसाल है. इस मंदिर का निर्माण कार्य 46 साल तक चला. 506 साल पहले यह मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हुआ. इस मंदिर को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सरंक्षित स्मारक के रूप में शामिल किया है.

पढ़ें- मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेंगे उपचुनाव का बिगुल

मंदिर के पुजारी जगदीश सेवक कहते हैं कि पीढ़ियों से उनका परिवार इस मंदिर में पुजारी के तौर पर जुड़ा हुआ है. वे कहते हैं कि इस मंदिर में तकरीबन चार हजार क्विंटल देसी घी का प्रयोग किया गया. जगदीश बताते हैं कि तेज गर्मियों के समय में इस मंदिर का फर्श सतही तौर पर चिकना हो जाता है. जो कहीं न कहीं इस बात का सूचक है कि घी गर्मी में ऊपर आने लगता है.

स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है भांडाशाह जैन मंदिर

मंदिर को देखने के लिए आए पर्यटक कहते हैं कि इस तरह की स्थापत्य कला का नमूना उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. चंडीगढ़ से आए पर्यटक दंपत्ति का कहना था कि इस मंदिर के बारे में गूगल पर बहुत कुछ पढ़ा था, इसे देखकर दिल खुश हो गया.

इटालियन मार्बल और जैसलमेर की पत्थरों का प्रयोग

देसी घी से भरी नींव की खासियत तो जमीन के नीचे दबी हुई कही जा सकती है. लेकिन नींव के ऊपर बना यह भव्य मंदिर अपनी नक्काशी कला के लिए भी प्रसिद्ध है. मंदिर के निर्माण में जैसलमेरी पीला पत्थर और इटालियन मार्बल का इस्तेमाल इसे और भी नायाब बना देता है.

गुंबद में 16 तीर्थंकरों का जीवन दर्शन

सबसे ऊंचा शिखर

अपनी स्थापना के समय इस मंदिर को 7 मंजिल का बनाया जाना प्रस्तावित था. लेकिन कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण के पूरा होने से पहले ही सेठ भांडाशाह का निधन हो गया. बाद में 7 मंजिल के बजाय 3 दिन का मंदिर निर्माण कराकर इसकी प्रतिष्ठा करवाई गई.

बीकानेर के पर्यटन में विशेष स्थान

किदवंती पर आधारित है घी से नींव भरा जाना

दरअसल एक किदवंती के आधार पर यह बात पर प्रचलित है कि भांडाशाह को किसी व्यापारी ने व्यंग्य में यह बात कही थी कि नींव में घी डालने से निर्माण मजबूत होगा और इसी बात के आधार पर भांडाशाह ने नींव को घी से भरवा दिया था.

552 साल पहले सेठ भांडाशाह ने बनवाया था यह मंदिर

मंदिर में भित्ति चित्रकला के साथ ही नक्काशी

मंदिर में कई सालों तक उसका कलाकारी के साथ कई ऐतिहासिक इमारतों, युद्ध और समसामयिक घटनाओं पर आधारित चित्रण किया हुआ है. मंदिर के सबसे ऊंचे गुंबद में 16 चित्र तीर्थंकरों के जीवन चरित्र की कहानी कहते हैं.

4 हाथियों की ऊंचाई के बराबर नींव

इस मंदिर के बारे में कहावत प्रचलित है कि इसकी नींव 4 हाथियों की ऊंचाई जितनी है और पूरी टेकरी पर चारों तरफ उस समय उपलब्ध चूने के पत्थरों की तह जमा कर इसे भरा गया था. मंदिर की ऊंचाई इतनी है इसकी तीसरी मंजिल पर खड़ा होकर पूरे बीकानेर शहर का नजारा देखा जा सकता है.

7 मंजिला बनना था मंदिर, 3 मंजिला ही बना

स्थानीय निवासी राजेश छंगाणी कहते हैं कि बीकानेर में अगर बीकानेर की स्थापना से पूर्व का कोई निर्माण है तो वह भांडाशाह का जैन मंदिर है.

श्वेतांबर जैन धर्म के 5वें तीर्थंकर श्रीसुमतिनाथ जी का है यह मंदिर

राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत कहते हैं कि हालांकि किसी भी लिखित दस्तावेज में इस बात का उल्लेख नहीं है कि मंदिर की नींव घी से भरी गई थी लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों के लिए कई बार प्रमाणिकता की जरूरत नहीं होती. बीकानेर में यह बात आम है कि इस मंदिर की नींव घी से भरी गई थी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details