राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिखावा करते हैं, मैं दिखावा नहीं करता: बीडी कल्ला - कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को बीकानेर में विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध जताया. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर निशाना साधा.

BD Kalla,  Union Minister of State Arjun Ram Meghwal
बीडी कल्ला ने मेघवाल पर साधा निशाना

By

Published : Jul 15, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:04 PM IST

बीकानेर. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस (Congress) की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को बीकानेर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress Protest in Bikaner) ने प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (BD Kalla) की अगुवाई में साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध जताया. बीकानेर की जस्सूसर गेट से कोर्ट गेट तक कांग्रेस की साइकिल रैली (Cycle Rally) में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री कल्ला भी साइकिल चलाते हुए नजर आए.

पढ़ें- कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले पर खुलकर बोले मंत्री हरीश चौधरी, कहा- कुछ नेता मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) ने कहा कि आम लोगों से मेरी अपील है कि अगले दो महीने तक वे अपने दोपहिया वाहनों का उपयोग पूरी तरह से कम कर दें, जिससे पेट्रोल और डीजल की खपत कम होगी और सरकार अपने आप पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिखावा करते हैं

कल्ला ने कहा कि कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है और जनता को इस मामले में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करना चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिले, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है तो लोगों को इस मुहिम में आगे आना चाहिए.

पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त: केंद्रीय मंत्री शेखावत के वॉयस सैंपल से जुड़े मामले में जांच अधिकारी निचली अदालत में पेश

इस दौरान मंत्री कल्ला ने कहा कि कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा और आखिरकार केंद्र सरकार (Central Government) को झुकना होगा. उन्होंने कहा कि साइकिल वैसे भी स्वास्थ्य के लिए ठीक है. वे अक्सर जयपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान कई बार साइकिल का उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि विदेशों में लोग अपने गंतव्य की ओर साइकिल से जाते हैं और कई बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं, जिससे पेट्रोल और डीजल की खपत कम होती है और पर्यावरण का भी संरक्षण होता है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister of State Arjun Ram Meghwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिखावा करते हैं और वे प्रदर्शन नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि कई बार जयपुर में साइकिल का उपयोग करते हैं और हर चुनाव में साइकिल रैली भी निकालते हैं लेकिन दिखावा नहीं करते.

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details