बीकानेर. रीट पेपर लीक प्रकरण की जांच एसओजी कर रही है. इस संबंध में 35 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली बर्खास्त हो चुके हैं. इस संबंध में विपक्ष सरकार पर सीधे तौर पर हमलावर होता नजर आ रहा है. लोकसभा में भी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
शनिवार को बीकानेर दौरे पर आए मंत्री बीडी कल्ला (Bd kalla on Bikaner visit) ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत ने रीट परीक्षा को लेकर खुद के बयान पर कहा कि सब बातों को बोलना जरूरी नहीं होता है. कल्ला ने कहा कि रीट के पूरे मामले की जांच (BD Kalla in REET Paper leak case) SOG कर रही है और जांच के परिणाम जब सामने आएंगे तो मेरिट के आधार पर फैसला लेंगे. लोकसभा में इस मुद्दे के उठने पर कल्ला ने कहा कि मुद्दा कोई भी उठा सकता है. लेकिन यह देखना होगा कि उसमें मेरिट क्या है?.
पढ़ें.Reet paper Leak Case: सीबीआई जांच मांग को लेकर आज BJP SC ST मोर्चे ने जयपुर में किया धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच एसओजी निष्पक्ष कर रही है और एसओजी की जांच के परिणाम आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर निवास पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से नाथी का बाड़ा लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि विरोध करने के और कई तरीके हैं. लेकिन सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं.